scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

भारत में आया Netflix Hindi, कंपनी ने जारी किया नया यूजर इंटरफेस

भारत में आया Netflix Hindi, कंपनी ने जारी किया नया यूजर इंटरफेस
  • 1/6
Netflix अब हिंदी में भी उपलब्ध होगा. भारत में Netflix काफी पॉपुलर हो रहा है और इसी को मद्देनजर रखते हुए कंपनी ने अब हिंदी यूजर इंटरफेस लॉन्च कर दिया है.
भारत में आया Netflix Hindi, कंपनी ने जारी किया नया यूजर इंटरफेस
  • 2/6
Netflix के मुताबिक अब साइन अप से लेकर सर्च, रोज, कलेक्शन और पेमेंट तक की जानकारियां हिंदी में ही उपलब्ध होंगी. ये सभी डिवाइस जैसे मोबाइल, टीवी और वेब के लिए लागू होगा.
भारत में आया Netflix Hindi, कंपनी ने जारी किया नया यूजर इंटरफेस
  • 3/6
ग़ौरतलब है कि हिंदी लैंग्वेज का सपोर्ट न सिर्फ़ भारत के लिए है, बल्कि दूसरे देशों में भी नेटफ्लिक्स के यूज़र इंटरफ़ेस में हिंदी का ऑप्शन मिलेगा. अब तक नेटफ्लिक्स में हिंदी का सपोर्ट नहीं दिया गया था.
Advertisement
भारत में आया Netflix Hindi, कंपनी ने जारी किया नया यूजर इंटरफेस
  • 4/6
Netflix India की वाइस प्रेसिडेंट - कॉन्टेंट, मॉनिका शेरगिल ने कहा है, ‘एक बेहतर नेटफ्लिक्स एक्सपीरिएंस दिलाना हमारे लिए शानदार कॉन्टेंट तैयार करने जितना ही इंपॉर्टेंट है. हमें उम्मीद है कि नया यूजर इंटरफेस हिंदी को तरजीह देने वाले लोगों के लिए नेटफ्लिक्स को और भी एक्सेसिबल बना देगा’
भारत में आया Netflix Hindi, कंपनी ने जारी किया नया यूजर इंटरफेस
  • 5/6
भारत Netflix के लिए बड़ा मार्केट है और इसलिए ही कंपनी ने पिछले साल 199 रुपये का मोबाइल प्लान लॉन्च किया था. इतना ही नहीं कंपनी यहां सीरीज और फिल्मों में भी काफी इन्वेस्ट कर रही है. 2019 और 2020 को मिला कर कंपनी भारत में कॉन्टेंट के लिए  3,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.
भारत में आया Netflix Hindi, कंपनी ने जारी किया नया यूजर इंटरफेस
  • 6/6
ग़ौरतलब है कि Netflix ने 14 सीरीज रीलीज किए हैं जबकि 10 और सीरीज का ऐलान कर दिया गया है. हाल ही में Netflix ने 17 फिल्मों और सीरीज का ऐलान कियाहै जो आने वाले हफ्तों में रीलीज किए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement