scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

MTNL सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स में दे रहा डबल डेटा, इंस्टॉलेशन भी फ्री

MTNL सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स में दे रहा डबल डेटा, इंस्टॉलेशन भी फ्री
  • 1/7
कोरोना वायरस के चलते लोग अपने-अपने घरों पर हैं और काम भी वहीं से किए जा रहे हैं. इस बीच वर्क फ्रॉम होम करने वाले अपने ग्राहकों के लिए MTNL ने नए ऑफर की घोषणा की है.
MTNL सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स में दे रहा डबल डेटा, इंस्टॉलेशन भी फ्री
  • 2/7
सरकारी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ने घोषणा की है कि कंपनी अपने दिल्ली और मुंबई सर्किल के सारे ब्रॉडबैंड ग्राहकों को डबल डेटा देगी.
MTNL सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स में दे रहा डबल डेटा, इंस्टॉलेशन भी फ्री
  • 3/7
कंपनी द्वारा ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है, ताकि लोग अपने घरों से बेहतर तरीके से काम कर सकें. MTNL द्वारा कॉपर बेस्ड कनेक्शन में फ्री इंस्टॉलेशन भी दिया जाएगा. हालांकि यूजर्स कको राउटर के लिए पैसा देना होगा. वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक डबल डेटा का ऑफर सारे प्लान्स पर लागू होगा.
Advertisement
MTNL सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स में दे रहा डबल डेटा, इंस्टॉलेशन भी फ्री
  • 4/7
MTNL ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए घोषणा की है कि कंपनी एक महीने के लिए अपने मोबाइल और लैंडलाइन के ब्रॉडबैंड प्लान पर डबल डेटा ऑफर करेगी.
MTNL सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स में दे रहा डबल डेटा, इंस्टॉलेशन भी फ्री
  • 5/7
इस ट्वीट को IT मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने भी रीट्वीट किया और कोरोना महामारी के समय लोगों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. आपको बता दें ये नया ऑफर कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के लिए है.
MTNL सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स में दे रहा डबल डेटा, इंस्टॉलेशन भी फ्री
  • 6/7
आपको बता दें इससे पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 'Work@Home' प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया था. हालांकि, ये ऑफर केवल कंपनी के लैंडलाइन ग्राहकों के लिए ही पेश किया गया था. इस ऑफर के तहत BSNL ने लैंडलाइन सब्सक्राइबर्स को 10Mbps तक की स्पीड के साथ रोज फ्री 5GB डेटा देने की घोषणा की थी.
MTNL सारे ब्रॉडबैंड प्लान्स में दे रहा डबल डेटा, इंस्टॉलेशन भी फ्री
  • 7/7
इस ऑफर के तहत डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को 1Mbps की स्पीड दी जा रही है. ये प्रमोशनल प्लान अंडमान और निकोबार सर्किल समेत सभी सर्किलों में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस प्लान के ग्राहकों को कोई मंथली चार्ज या सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नहीं देना है. 
Advertisement
Advertisement