Facebook ने हाल ही में अपने मैसेंजर के लिए ऐप लॉक फीचर को पेश किया है. ये फीचर फिलहाल केलव iPhone और iPad यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है. सोशल मीडिया दिग्गज ने ये कंफर्म किया है कि इस फीचर को आने वाले महीनों में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि ऐप लॉक फीचर की मदद से यूजर्स मैसेंजर में अपनी प्राइवेट चैट को सिक्योर कर पाएंगे.
इस प्राइवेसी फीचर से फेसबुक अपने यूजर्स को अपने पर्सनल मैसेज सिक्योर करने के लिए ज्यादा कंट्रोल देना चाहता है. ऐप लॉक की मदद से यूजर्स अपने प्राइवेट मैसेज पर सिक्योरिटी का एक एडिशनल लेयर ऐड कर सकते हैं. ऐसे में दूसरे इसे ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.
ये नया फीचर डिवाइस की प्राइवेसी सेटिंग्स जैसे- फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन को मैसेंजर ऐप को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल करता है. कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि यूजर्स के टच या फेस ID को फेसबुक द्वारा ना ही ट्रांसमिट किया जाएगा और ना ही स्टोर किया जाएगा.
फेसबुक मैसेंजर में ऐसे इनेबल करें ऐप लॉक:
- मैसेंजर में ऐप लॉक फीचर को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको ऐप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा.
- अपडेट पूरा होने पर फेसबुक मैसेंजर ऐप ओपन करें.
- इसके बाद मैसेंजर की प्राइवेसी सेटिंग में जाएं.
- स्क्रोल डाउन कर ऐप लॉक फीचर में और इसे ऑन करें. यूजर्स जब भी चाहें इसे ऑफ भी कर सकते हैं.
फेसबुक ने ये भी जानकारी दी है कि कंपनी आने वाले दिनों में और कई नए प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स लाने की तैयारी कर रही है. यूजर्स को कॉल और इनबॉक्स पर पहले से ज्यादा कंट्रोल मिलेगा.