कैब या टैक्सी जैसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस में ट्रैवल करने के दौरान काफी बार हम लोग इस टेंशन में रहते हैं कि ड्राइवर मैप में दिखाए गए सही रूट से जा रहा है या नहीं. कई बार ड्राइवर्स जवाब देते हैं कि ये शॉर्टकट है या दूसरे रूट में ज्यादा ट्रैफिक है. बहरहाल ऐसी स्थितियों के लिए Google Maps में एक फीचर है जो मैप में दिखाए गए सही रूट से हटते ही आपको वॉर्निंग अलर्ट देता है.
ऐसे में अगर आप कोई नई जगह जा रहे हैं, जहां आपको रास्ते की इतनी जानकारी नहीं है और आप पूरी तरह से गूगल मैप्स पर निर्भर हैं, तो आपको मैप्स का ये फीचर आपके बड़े काम आ सकता है. आपको केवल गूगल मैप्स में ऑफ-रूट्स अलर्ट ऑन करना होगा.
ये ऑटोमैटिकली रूट में चेंज को डिटेक्ट कर लेगा और इसके लिए आपको नोटिफिकेशन भी भेज देगा.
इस फीचर को ऐसे करें ऐक्टिवेट:
- गूगल मैप ओपन करें और डेस्टिनेशन एड्रेस डालें.
- इसके बाद डायरेक्शन बटन पर क्लिक करें.
- यहां आने के बाद आपको स्क्रीन के बॉटम में स्टार्ट और स्टेप्स के बगल में 'स्टे सेफर' का ऑप्शन नजर आएगा, इसे क्लिक करें.
- स्टे सेफर ऑप्शन के अंदर आपको 'गेट ऑफ-रूट अलर्ट्स' नजर आएगा. इसे ऑन करें.
- इसके बाद आपके स्मार्टफोन में ट्रैवल के दौरान ऑफ-रूट अलर्ट्स मिलने लगेंगे.
ये फीचर आपके फोन पर दिखाए गए डायरेक्शन्स पर बेस्ड है. केवल आपको डेस्टिनेशन डालकर रूट फॉलो करना है.