scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

सैमसंग के इन दो स्मार्टफोन्स में आया Galaxy S20 वाला ये फीचर

सैमसंग के इन दो स्मार्टफोन्स में आया Galaxy S20 वाला ये फीचर
  • 1/7
साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर Samsung ने अपने दो मिड रेंज स्मार्टफोन्स में Galaxy S20 सीरीज के कुछ खास फीचर्स दिए हैं. Galaxy A51 और Galaxy A71 में अब Galaxy S20 के खास कैमरा फीचर्स अपडेट के साथ काम करेंगे.
सैमसंग के इन दो स्मार्टफोन्स में आया Galaxy S20 वाला ये फीचर
  • 2/7
सैमसंग ने कहा है कि Galaxy A सीरीज के तहत आने वाले Galaxy A51 और Galaxy A71 सैमसंग इंडिया के पहले डिवाइस होंगे जिनमें Galaxy S20 लाइनप में मिलने वाला Single Take फीचर दिया जाएगा.
सैमसंग के इन दो स्मार्टफोन्स में आया Galaxy S20 वाला ये फीचर
  • 3/7
सिंगल टेक के अलावा भी कई फीचर्स इन दोनों स्मार्टफोन्स में दिए जा रहे हैं. इनमें कस्टम फिल्टर, स्मार्ट सेल्फी ऐंगल, क्विक वीडियो, स्विच कैमरा व्हाइल रिकॉर्डिंग और नाइट हाइपरलैप्स शामिल हैं.
Advertisement
सैमसंग के इन दो स्मार्टफोन्स में आया Galaxy S20 वाला ये फीचर
  • 4/7
क्या है सिंगल टेक फीचर

सिंगल टेक फीचर को कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S20 सीरीज के साथ दिया था. ये दरअसल एक कैमरा फीचर है. इसके तहत सिर्फ एक टैप करके मल्टिपल शॉट्स ले सकते हैं. इनमें स्लो मोशन वीडियो, टाइम लैप्स, नॉर्मल वीडियो, ग्रे स्केल, नॉर्मल फोटो, वाइड फोटो शामिल हैं. इसके अलावा भी आपके अलग अलग पोज को कैप्चर करके ये बेहतर रिजल्ट देता है.
सैमसंग के इन दो स्मार्टफोन्स में आया Galaxy S20 वाला ये फीचर
  • 5/7
हमने Galaxy S20 सीरीज में इसे यूज किया है और ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो हर मोमेंट्स की फोटोज अलग अलग ऐंगल से कैप्चर करना चाहते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ये फीचर अब Galaxy A51 और A71 के कैमरा में भी मिलेगा. 
सैमसंग के इन दो स्मार्टफोन्स में आया Galaxy S20 वाला ये फीचर
  • 6/7
सैमसंग के मुताबिक जो कस्टमर्स Galaxy A51 (8GB+128GB) खरीदेंगे उन्हें 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए HDFC, ICICI और SBI के कार्ड्स के जरिए ट्रांजैक्शन करना होगा.  

सैमसंग के इन दो स्मार्टफोन्स में आया Galaxy S20 वाला ये फीचर
  • 7/7
ऐसें करें फोन अपडेट

अगर आपके पास इन दोनों स्मार्टफोन्स में से कोई है तो आप अपडेट कर सकते हैं. अपने फोन को वाईफाई से कनेक्ट कर लें. लेटेस्ट अपडेट का नोटिफिकेशन मिलेगा. आप सेटिंग्स में जा कर सॉफ्टवेयर अपडेट सेलेक्ट करके यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.  
 

Advertisement
Advertisement