आज 24 अप्रैल है और आज के ही दिन, ठीक 15 साल पहले YouTube पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था. 24 अप्रैल 2005 को YouTube के को-फाउंडर जावेद करीम ने पहला वीडियो अपलोड किया था.
YouTube पर जावेद करीम ने जो वीडियो अपलोड किया था वो सिर्फ 18 सेकंड का था. इस वीडियो वो एक जू में हैं और उनके पीछे हाथी है. इस वीडियो का टाइटल उन्होंने Me at the Zoo रखा था. इस वीडियो को उनके स्कूल फ्रेंड ने याकोव ने शूट किया था.
जावेद करीम के Me at the Zoo के पहले वीडियो से लेकर अब तक YouTube कभी रुका नहीं और आज दुनिया भर में 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. पहले वीडियो में उन्होंने हाथियों के बारे में बात की...
दिलचस्प बात ये है कि YouTube के सह संस्थापक होने के बावजूद जावेद करीम के YouTube चैनल पर सिर्फ अब तक एक ही वीडियो है और वही सबसे पहला YouTube वीडियो भी है.
YouTube पर अपलोड किए गए सबसे पहले वीडियो में हालांकि उन्होंने न किसी से यू्ट्यूब सब्सक्राइब करने को कहा और न ही वीडियो लाइक या शेयर करने को कहा है. इस वीडियो में सिर्फ ये कह रहे हैं कि हाथी अच्छे जानवर होते हैं और इनकी सूंड लंबी होती है.
इस वीडियो को लेकर दुनिया भर में एक्सपर्ट्स अलग अलग राय रखते हैं. बिजनेस इंसाइडर इसे अब तक का सबसे महत्वपूर्ण यूट्यूब वीडियो बताता है जबकि न्यू यॉर्क ऑब्जर्वर इसे यू्ट्यूब के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण वीडियो कहता है.
दरअसल जावेद करीम PayPal में काम करते थे और वहां वो वीडियो शेयरिंग का ही काम देखते थे. उन्होंने PayPal के ही दो और लोगों के साथ मिल कर YouTube की शुरुआत की. आपको बता दें कि 14 फरवरी 2005 को उन्होंने www.youtube.com नाम का डोमेन बुक किया.
इस वीडियो को अब तक 9 करोड़ बार देखा जा चुका है और इसे 30 लाख लाइक्स मिले हैं.
इस वीडियो में जावेद करीम हाथियों के बारे में बता रहे हैं कि वो कैसे होते हैं.