Disney+ Hotstar VIP में क्या मिलेगा?
इसमें आप Marvel Cinematic Universe के कॉन्टेंट देख सकेंगे. इनमें एवेंजर्स, आयरमैन, थॉर रैगनारॉक जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा लायन किंग, पंगा और तान्हाजी जैसी फिल्में भी देख सकेंगे. हॉटस्टार ऑरिजनल कॉन्टेंट्स और लाइव स्पोर्ट मैज भी इस सब्सक्रिप्शन में उपलब्ध होंगे.