Apple द्वारा ऐपल टीवी ऐप पर चुनिंदा ऐपल ओरिजनल्स को फ्री में ऑफर किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 11 अप्रैल को 2:30am IST से हो चुकी है. कंपनी ने घोषणा की है कि उनके ओरिजनल सीरीज सीमित समय के लिए 100 देशों के यूजर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है.
टेक दिग्गज की ओर से ये घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दुनियाभर में लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घरों में कैद हैं. Apple TV ऐप में ऐपल ओरिजनल्स मिलते हैं. ये iPhone, iPad, Apple TV, iPod touch, Mac, चुनिंदा सैमसंग और LG स्मार्ट TV और Amazon Fire TV समेत Roku डिवाइसेज पर उपलब्ध है.
बहरहाल, कंपनी की तरफ से ऐपल की ग्लोबल ग्लोब नॉमिनेटेड सीरीज The Morning Show को फ्री में उपलब्ध नहीं कराया गया है. हालांकि, आप बिना सब्सक्रिप्शन लिए इस सीरीज का पहला एपिसोड देख सकते हैं.
वहीं, यूजर्स Apple TV+ पर ऐपल की काफी चर्चित ओरिजनल डॉक्यूमेंट्री Elephant Queen समेत कुछ शोज जैसे Servant, For All Mankind, Dickinson, Helpsters, Ghostwriter और Snoopy In Space को फ्री में देख सकते हैं.
फ्री कंटेंट ऐक्सेस करने के लिए आप सीधे apple.co/FreeForEveryone पर भी जा सकते हैं. ऐपल टीवी ऐप रखने वाले जो भारतीय ग्राहक फ्री कंटेंट के अलावा बाकी ऐपल ओरिजनल्स भी देखना चाहते हैं, वो इसका मंथली सब्सक्रिप्शन 99 रुपये में 7 दिनों के फ्री ट्रायल के साथ खरीद सकते हैं.
याद के तौर पर बता दें Apple TV+ स्ट्रीमिंग सर्विस को पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था. लॉन्च के वक्त कुक ने कहा था कि ऐपल टीवी प्लस पहला 'ऑल ओरिजनल' सब्सक्रिप्शन वीडियो सर्विस है, क्योंकि कंपनी के पास नेटफ्लिक्स और Disney+ Hotstar की तरह टीवी शो और फिल्मों को कैटलॉग करने का अधिकार नहीं है.
मार्च की शुरुआत से ही ऐपल कई ऐसे कदम उठा रहा है, जिससे इसके कर्मचारी और यूजर्स घर पर ही रहें और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. पिछले महीने कंपनी ने अपने न्यूज प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस के लिए एक डेडिकेटेड सेक्शन लॉन्च किया था.