scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Yamaha की ये नई बाइक भारत में मचाएगी धूम, जानें फीचर्स

Yamaha की ये नई बाइक भारत में मचाएगी धूम, जानें फीचर्स
  • 1/5
इंडिया यामाहा मोटर्स ने भारत में FZ-S FI के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. 2018 Yamaha FZ-S FI में नया पेंट स्किम, बॉडी ग्राफिक्स और रियर में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है. कंपनी ने नई बाइक की कीमत 86,042 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. आइए जानते हैं इस बाइक की बाकी खूबियां...
Yamaha की ये नई बाइक भारत में मचाएगी धूम, जानें फीचर्स
  • 2/5

कंपनी के मुताबिक, नए FZ-S FI मोटरसाइकल में 149CC का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन है.

Yamaha की ये नई बाइक भारत में मचाएगी धूम, जानें फीचर्स
  • 3/5
नए FZ-S FI में नया बॉडीवर्क है. इसे नए नीले रंग 'अर्माडा ब्लू' और नए ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसके अलॉय व्हील और मिरर के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है.
इसका 149CC का एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 13.2Ps का पावर 8,000rpm पर और 12.8Nm का टॉर्क 6,000rpm पर देता है. ये यामहा के ब्लू कोर टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो बेहतर ईंधन क्षमता प्रदान करता है.
Advertisement
Yamaha की ये नई बाइक भारत में मचाएगी धूम, जानें फीचर्स
  • 4/5
इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव 220mm का रियर डिस्क ब्रेक है, जिसके साथ 282mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक है, इससे बाइक की ब्रेकिंग क्षमता पहले से बेहतर होगी.
Yamaha की ये नई बाइक भारत में मचाएगी धूम, जानें फीचर्स
  • 5/5
इस बाइक का मुकाबला बजाज NS 160, होंडा सीबी हॉर्नेट और सुजुकी गिक्सर से है. आनेवाले महीनों में इन बाइकों का भी अपडेटेड वर्जन लॉन्च होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement