scorecardresearch
 

Xiaomi POCO F1 हुआ और भी सस्ता, स्थाई प्राइस कट

Xiaomi POCO F1 के एक वेरिएंट की कीमत कम कर दी गई है. ये कंपनी की तरफ से स्थाई प्राइस कट है और इसका ऐलान कंपनी ने आज ही किया है.

Advertisement
X
POCO F1
POCO F1

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन Poco F1 की कीमत हमेशा के लिए कम कर दी है. यह प्राइस कट 6GB रैम और 128GB वेरिएंट के लिए है. प्राइस कट के बाद अब यह स्मार्टफोन 21,999 रुपये में मिलेगा. इसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.

कंपनी ने एक ट्वीट में कहा है कि Poco F1 का ये वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 20,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा इस कीमत पर Poco F1 को Mi.com और Mi Home स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं. 

गौरतलब है कि POCO F1 पिछले साल वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन की लिस्ट में नंबर-1 रहा है. क्योंकि इस आक्रामक कीमत पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन में हाई एंड हार्डवेयर दिया है.

POCO F1 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में हमने पहले भी बताया है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो फिर से इसके स्पेसिफिकेशन्स जान लीजिए. POCO F1 में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 845 ऑक्टाकोर प्रॉसेसर दिया गया है.

Advertisement

फोटॉग्रफी के लिए POCO F1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. खास बात ये है कि इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट और 4G LTE, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड सपोर्ट दिए गए हैं. 

POCO F1 में Android 9 बेस्ड MIUI 10 दिया गया है. POCO F1 के दूसरे वेरिएंट्स की बात करें तो इसका 8GB रैम और 256GB रैम वेरिएंट भी है. इसकी कीमत 27,999 रुपये है. इसके अलावा दूसरे वेरिएंट आम कीमत पर ही मिलेंगे जैसे पहले मिलते थे.

Advertisement
Advertisement