scorecardresearch
 

नए Xiaomi Mi A3 की सेल आज, शुरुआती कीमत 12,999 रुपये

Xiaomi Mi A3 को आज सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां जानें तमाम खास बातें.

Advertisement
X
Xiaomi Mi A3
Xiaomi Mi A3

Xiaomi Mi A3 को आज भारत में दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक इसे शाओमी की वेबसाइट, ऐमेजॉन इंडिया और अधिकृत मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इस नए शाओमी फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Mi A3 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों के पास Not Just Blue, More Than White और Kind of Gray जैसे कलर्स के ऑप्शन होंगे.

सेल ऑफर्स की बात करें तो Mi A3 को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं EMI ट्रांजैक्शन पर एडिशनल 250 रुपये का कैशबैक भी ग्राहकों को मिलेगा. एयरटेल के ग्राहक 249 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकेंगे.

Advertisement

Xiaomi Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.08-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैय. यहां रियर में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है. यहां सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,030mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement