चीनी टेक कंपनी शाओमी अपना अगला फ्लैगशिप 20 फरवरी को लॉन्च करेगी. इस दिन सिर्फ चीन में इसे लॉन्च किया जाएगा. 24 फरवरी इस स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च है. बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC2019) के दौरान इसे शोकेस किया जाएगा.
शाओमी ने इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल तस्वीरें जारी कर दी हैं. आपको बता दें कि सैमसंग भी अपना फ्लैगशिप Galaxy S10, S10 Plus भी 20 फरवरी को ही लॉन्च करने की तैयारी में है. दोनों ही कंपनियां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान इन स्मार्टफोन को शोकेस करेंगी.
लॉन्च से पहले ही शाओमी के सीईओ ली जुन ने कहा है कि यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग के साथ आएगा. उन्होंने फोन की ऑफिशियल फोटोज भी पोस्ट की हैं. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिख रहा और डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है. रियर पैनल ग्रेडिएंट डिजाइन फिनिश वाला है और इसकी बॉडी चारों तरफ से कर्व्ड है.
--- Mi 9 में तीन कैमरे दिए गए हैं और ये ग्रेडिएंट फिनिश वाला डिवाइस है.
--- यह स्मार्टफोन ब्लू कलर वेरिएंट में शेयर किया गया है जिसके कई शेड्स हैं. लाइट पड़ने पर ब्लू, पर्पल और ग्रीन दिखेगा.
--- Mi 9 का मुख्य रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और इसमें सोनी IMX सेंसर यूज किया जाएगा. दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल होगा और ये फेस डिटेक्शन ऑंटोफोकस सपोर्ट करेगा. तीसरा ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा) होगा. सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
--- इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जाएगा.
--- मेमोरी वेरिएंट्स की बात करें तो इसके तीन मॉडल्स आएगे. एक में 8GB रैम के साथ 256GB मेमोरी होगी, दूसरे में 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB की इंटर्नल मेमोरी होगी.
--- रिपोर्ट्स के मुताबिक MI 9 में कंपनी का अगला MIUI 11 दिया जाएगा जो Android 9 Pie पर बेस्ड है. लीक्ड स्पेक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,500mAh की होगी.
--- कीमत की बात करें तो खबर है कि चीन में इसकी शुरुआती कीमत 2,999 युआन हो सकती है जिसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो यह 30,500 रुपये होता है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है.
--- इस स्मार्टफोन में शाओमी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड की भा दिया जा सकता है और इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.