scorecardresearch
 

WhatsApp का ये फीचर बताएगा कितने बार फॉर्वर्ड किए गए मैसेज

WhatsApp का ये फीचर अब भारतीय यूजर्स को मिल रहा है. इसकी टेस्टिंग पहले ही शुरू की जा चुकी थी. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नए फीचर टेस्टिंग कर रहा है.  हमने आपको इस फीचर के आने के बारे में पहले भी बताया था. अब ये फीचर भारतीय कस्टमर्स को दिया जा रहा है. फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है. 

ये फीचर फॉर्वर्डेड मैसेड पर लगाम लगाने के काम आएगा. इसी पहले के तहत कंपनी ने काफी पहले WhatsApp के फॉर्वर्ड किए गए मैसेज पर लेबल फीचर लगाने का काम किया था. इतना ही नहीं कंपनी ने मैसेज फॉर्वर्ड करने को भी लिमिट कर दिया है.

नए फीचर जिसकी हम बात करे रहे हैं वो ये है कि अब आपको फॉर्वर्ड किए गए मैसेज के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी. ये जानकारी महत्वपूर्ण होगी. इस नए फीचर के तहत WhatsApp के फॉर्वर्डेड मैसेज में आप ये देख पाएंगे कि उस मैसेज को कितनी बार फॉर्वर्ड किया गया है.

Advertisement

WhatsApp इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और एक यूजर जो ट्विटर पर being Punjabi के नाम से हैं उन्होंने शेयर किया है. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में WhatsApp का एक फॉर्वर्डेड मैसेज का Info है. यहां इस मैसेज के इनफोन में तीन जानकारियां हैं – Seen, Delivered और Forwarded 1 times. यानी जो स्क्रीनशॉट में मैसेज है वो एक बार फॉर्वर्ड किया गया. 

ये फीचर वायरल मैसेज की पहचान करने में काफी मददगार साबित हो सकता है. लेकिन अब भी ये फीचर हर यूजर्स को नहीं दिया गया है. लेकिन जल्द ही इसे अपडेट के जरिए कंपनी सभी यूजर्स को दे सकती है.

वॉट्सऐप के फॉर्वर्डेड मैसेज किस कदर लोगों को मिसलीड कर सकते हैं इसका उदाहरण कल से वायरल हो रहे एक फेक मैसेज से अंदाजा लगा सकते हैं. फॉर्वर्ड किए गए इस फर्जी मैसेज में कहा गया है कि वॉट्सऐप यूज करने के लिए लोगों को पैसे देने होंगे.

गौरतलब है कि WhatsApp 3 जुलाई को 9 घंटे के लिए डाउन रहा है. हालांकि सर्विस पूरी तरह से बाधित नहीं थी, बल्कि लोगों को फोटोज सेंड करने, डाउनलोड करने और देखने में दिक्कत हुई. बाद में इसे ठीक कर लिया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement