scorecardresearch
 

Vodafone ने लॉन्च किए 5 नए 'सुपर प्लान्स', यहां जानें

Vodafone ने सुपर प्लान्स के तहत प्री-पेड ग्राहकों के लिए 5 नए प्लान्स की घोषणा की है. इन प्लान्स में ग्राहकों को डेटा, SMS, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल और नेशनल रोमिंग कॉल का कॉम्बो मिलेगा. फिलहाल इन प्लान्स को तमिलनाडु सर्किल के लिए पेश किया गया है.

Advertisement
X
Vodafone ने पेश किया ये ऑफर
Vodafone ने पेश किया ये ऑफर

Vodafone ने सुपर प्लान्स के तहत प्री-पेड ग्राहकों के लिए 5 नए प्लान्स की घोषणा की है. इन प्लान्स में ग्राहकों को डेटा, SMS, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल और नेशनल रोमिंग कॉल का कॉम्बो मिलेगा. फिलहाल इन प्लान्स को तमिलनाडु सर्किल के लिए पेश किया गया है.

इस स्किम के तहत जो ग्राहक 509 रुपये वाले प्लान को अपनाएंगे उन्हें प्रतिदिन 1GB डेटा, 100 SMS, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल और नेशनल रोमिंग कॉल का फायदा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी. इसी तरह ग्राहक 70 दिनों की वैलिडिटी वाले 458 रुपये वाले प्लान का भी फायदा उठा सकते हैं.

इसके अलावा जो ग्राहक ज्यादा डेटा चाहते हैं, वो 347 रुपये वाले प्लान का फायदा उठा सकते हैं. इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलेगा. हालांकि इसकी वैलिडिटी केवल 28 दिनों की होगी. 28 दिनों की ही वैलिडिटी प्लान के तौर पर ग्राहक 199 रुपये वाले प्लान का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही जो ग्राहक बजट वाला ऑफर चाहते हैं उनके लिए 79 रुपये वाला प्लान कंपनी ने पेश किया है.

Advertisement

इसके अलावा वोडाफोन ने गुप्त रूप से एक आकर्षक टैरिफ प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 153 रुपये है. इसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 1GB 3G/4G डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा. हाल ही में एयरटेल ने भी 198 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है जिसमें 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GGB डेटा दिया जा रहा है.

इतना ही नहीं आइडिया ने भी 197 रुपये वाला प्लान हाल ही में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 197 रुपये है. इसमें भी ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 1GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है. यानी सबसे पहले एयरटेल ने इस प्लान को पेश किया था. फिर आइडिया ने यही प्लान उतारा अब वोडाफोन इंडिया का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है. ग्राहकों को ध्यान रहे ये प्लान 199 वाले वॉयस और डेटा प्लान से अलग है.

फिलहाल ये प्लान केवल पंजाब के प्री-पेड ग्राहकों के लिए ही उतारा गया है. बाकी सर्किलों तक इस प्लान के पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement