Vodafone इंडिया ने मंगलवार को ये पुष्टि की कि कंपनी वॉयस ओवर LTE (VoLTE) सेवा की शुरुआत जनवरी 2018 से करेगी. वोडाफोन VoLTE सेवा मुंबई, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और कोलकाता में उपलब्ध कराई जाएगी और जल्द ही इसका विस्तार देशभर में किया जाएगा.
भाषा की खबर के मुताबिक, दूरसंचार सेवाप्रदाता वोडाफोन इंडिया जनवरी से अपनी VoLTE 4G सेवा की शुरुआत करेगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुनील सूद ने एक बयान में कहा, वोल्ट सेवा की शुरुआत हमारे ग्राहकों को हाई डेफिनेशन स्तर की कॉलिंग सुविधा और अन्य संभावनाएं उपलब्ध कराएगी.
अपने नेटवर्क को डेटा अनुकूल बनाने के लिए इस भविष्य की तकनीक को अपनाना एक आगे बढ़ने वाला कदम है. पहले चरण में कंपनी मुंबई, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और कोलकाता में इस सेवा की शुरुआत करेगी. इसके बाद जल्द ही इसे देशभर में शुरु किया जाएगा. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो VoLTE सेवा शुरु करने वाली देश की पहली कंपनी है.
इसके अलावा वोडाफोन ने अपने 199 रुपये वाले प्लान को भी अपडेट किया था. वोडाफोन के 199 रुपये वाले टैरिफ प्लान में अब 28 दिनों के लिए 1GB डेटा दिया जाएगा. यानी पूरे महीने में कुल 28GB डेटा दिया जाएगा. यही प्लान एयरटेल और आइडिया की ओर से भी दिया जा रहा है. लेकिन जियो इसी तरह के प्लान में 1.2GB डेटा दे रहा है. यानी वोडाफोन रिलायंस जियो के सामने थोड़ा बौना जरूर साबित होगा.
1GB डेटा के अतिरिक्त वोडाफोन 199 रुपये वाले प्लान में होम और रोमिंग सर्किल में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी दे रहा है. साथ ही ग्राहकों को 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 100SMS भी मिलेगा. यानी पूरे महीने के लिए कुल 2800 SMS. हालांकि अनलिमिटेड कॉल में प्रतिदिन 250 मिनट की बाध्यता है और प्रतिहफ्ते 1200 मिनट की सीमा रखी गई है.
अनलिमिटेड कॉल में बाध्यता फिलहाल आइडिया और वोडाफोन की ओर से रखा गया है. एयरटेल और जियो ने कुछ जरूरी नियम और शर्तों के साथ अनलिमिटेड कॉल को किसी तरह से बाध्य नहीं किया है. इसके अलावा ग्राहकों को बता दें इस प्लान की कीमत अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग हो सकती है. साथ ही अभी ये प्लान कुछ ही सर्किलों में पेश किया गया है.