माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने सीईओ और फाउंडर जैक डोर्सी का ही अकाउंड सस्पेंड कर दिया है. हालांकि यह गलती से हुआ, लेकिन इसकी वजह से उनके 70 लाख फौलोअर्स गंवाने पड़े.
गौरतलब है कि अमेरिकी प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के दौरान और उसके बाद सोशल मीडिया पर फेक और अपत्तिजनक खबरों को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है. ऐसे में ट्विटर ने भी फर्जी ट्विटर अकाउंट्स को बैन करना शुरू किया है. इसी क्रम में गलती से कंपनी के फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी का भी अकाउंट हटा दिया गया.
जैक डोर्सी का अकाउंट लगभग आधे घंटे तक सस्पेंड रहा इसके बाद जब उनका ट्विटर हैंडल लाइव हुआ तो 4 मिलियन फौलोअर्स कम हो गए.
just setting up my twttr…again (account suspension was an internal mistake)
— 🚶🏽jack (@jack) November 23, 2016
जैक ने इसके बाद एक ट्वीट किया और कहा कि यह इंटरनल मिस्टेक थी और मेरा अकाउंट फिर से वापस आ गया है.
इससे पहले भी कई बार ट्विटर ने फर्जी अकाउंट्स हटाने के क्रम में कई असली अकाउंट्स भी डिलीट कर दिए थे. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के अकाउंट में एक दिन में फोलोअर्स काफी कम हो गए थे. बाद में ट्विटर ने कहा कि वो फर्जी अकाउंट डिलीट करने की वजह से हुए थे