Nokia 3.1, Nokia 5.1 और Nokia 6.1 की कीमत भारत में घटा दी गई है. कीमतों में कटौती के बाद Nokia 3.1 अब 8,999 में, Nokia 5.1 अब 10,999 रुपये में और Nokia 6.1 यानी Nokia 6 (2018) अब 11,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. याद के तौर पर बता दें इससे पहले कंपनी ने भारत में Nokia 3.1 Plus की कीमत घटाई थी. कंपनी ने हाल ही में Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus की ऑफलाइन बिक्री भी शुरू की है.
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन नोकिया स्मार्टफोन्स की कीमत भारत में कम की गई है उसमें पहला नाम Nokia 3.1 का है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. अक्टूबर के महीने में इसकी कीमत 1,000 रुपये कम की गई थी. अब इस मॉडल को 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये मॉडल 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में आता है.
Nokia 3.1 के बाद Nokia 5.1 की बात करें तो ये स्मार्टफोन अब भारत में 10,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इसे पिछले साल अगस्त में 3GB रैम वेरिएंट में उतारा था, जिसकी कीमत 14,499 रुपये रखी गई थी. इस स्मार्टफोन की कीमत पिछले साल अक्टूबर में भी कम की गई थी.
इस सीरीज के अंतिम मॉडल Nokia 6.1 की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,500 रुपये कम कर दी गई है. अब इसकी बिक्री 11,999 रुपये में होगी. Nokia 6.1 के 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी घटाई गई है. ये वेरिएंट अब 13,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा.
Nokia 6.1 यानी Nokia 6 (2018) को पिछले साल अप्रैल के महीने में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. अक्टूबर के महीने में इस स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की गई थी. कटौती के बाद इसकी शुरुआती कीमत 13,499 रुपये हो गई थी. इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया गया था. हालांकि हाल ही में इसमें एंड्रॉयड पाई का सपोर्ट दिया गया है.