scorecardresearch
 

इस ऐप के जरिए अपनी तस्वीर को बनाएं 'इमोजी'

स्मार्टफोन्स की दुनिया दिन-ब-दिन और भी स्मार्ट होती जा रही है. बाजार में एक ऐसा ऐप उतारा गया है जिसके जरिए अब आप अपनी तस्वीर या 'सेल्फी' को पर्सनलाइज्ड कर दोस्तों को मैसेज कर सकते हैं. इस ऐप को 'इमोजी' नाम दिया गया है.

Advertisement
X
'इमोजी' ऐप
'इमोजी' ऐप

स्मार्टफोन्स की दुनिया दिन-ब-दिन और भी स्मार्ट होती जा रही है. बाजार में एक ऐसा ऐप उतारा गया है जिसके जरिए अब आप अपनी तस्वीर या 'सेल्फी' को पर्सनलाइज्ड कर दोस्तों को मैसेज कर सकते हैं. इस ऐप को 'इमोजी' नाम दिया गया है.

क्या खास है इस ऐप में:
इस ऐप के जरिए आप अपनी तस्वीर को मनचाहा रूप दे सकते हैं. इसके जरिए आप अपनी तस्वीर को स्टीकर बना कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. ये सब आप ऐप में मौजूद फोटोशॉप सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इमोजी यूजर्स के चैटिंग को और भी दिलचस्प बनाएगा. इस ऐप के जरिए यूजर अपने स्टीकर को पब्लिक डोमेन पर भी शेयर कर सकते है ताकि इस ऐप के दूसरे यूजर भी उस स्टीकर का इस्तेमाल कर सकें.

फिलहाल ये ऐप सिर्फ आईफोन के लिए उपलब्ध है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस ऐप को बाकी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी बनाएगी.

वीडियो की मदद से जानिए कैसे बनाएं 'इमोजी'

Advertisement
Advertisement