scorecardresearch
 

₹8 हजार में 3GB रैम और दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च

Smartron ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन t.phone P को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी है और इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव रूप से सेल किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 17 जनवरी दोपहर 12 बजे से होगी.

Advertisement
X
t.phone P
t.phone P

Smartron ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन t.phone P को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी है और इसे फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव रूप से सेल किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 17 जनवरी दोपहर 12 बजे से होगी.

डुअल सिम सपोर्ट वाला Smartron t.phone P एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट पर चलता है और इसमें फुल मेटल बॉडी दी गई है. इसमें 5.2-इंच HD (720x1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 1.1GH ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी  32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर और लो लाइट फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसमें ब्यूटीफाई, HDR, पैनरमा, टाइम लैप्स और बर्स्ट मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.1, GPS/ A-GPS और OTG सपोर्ट के साथ माइक्रो-USB दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है जो 5000mAh की है.

Advertisement
Advertisement