scorecardresearch
 

सैमसंग ने चैट ऑन का नया संस्करण पेश किया

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने निशुल्‍क फी मैसेजिंग एप्लीकेशन 'चैट ऑन वर्जन 3.5' आज पेश किया, जो सभी प्रमुख मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करेगा. इनमें एंड्रायड, आईओएस, विंडोज व ब्लैकबेरी शामिल है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने निशुल्‍क फी मैसेजिंग एप्लीकेशन 'चैट ऑन वर्जन 3.5' आज पेश किया, जो सभी प्रमुख मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करेगा. इनमें एंड्रायड, आईओएस, विंडोज व ब्लैकबेरी शामिल है.

इसके जरिए एक जी.बी. तक फाइल शेयर की जा सकेंगी. सैमसंग के निदेशक (मीडिया सोल्यूशंस सेंटर) तरुण मलिक ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चैट ऑन वर्जन 3.5 आज से सभी प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए उपलब्ध है जिनमें एंड्रायड, एप्पल का आईओएस, विंडोज तथा ब्लैकबेरी शामिल हैं.

इसका इस्तेमाल विभिन्‍न मोबाइल फोन पर किया जा सकेगा. इसके लिए फिलहाल कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य में चैट ऑन को सशुल्क करने पर विचार कर सकती है लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. मलिक ने कहा कि चैटऑन के लिए किसी भी संदेश को एक साथ 1001 को भेजा जा सकता है और एक जीबी तक की फाइल शेयर की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement