अगर आप अपना स्मार्टफोन तकिए के नीचे रखकर सोते हैं तो सावधान हो जाइए. अमेरिका के उत्तरी टेक्सास में एक 13 साल की बच्ची के सैमसंग गैलेक्सी एस-4 फोन में आग लग गई.
एरियल टोलफ्री नाम की यह बच्ची रात में अपने फोन को तकिये के नीचे रखकर सो गई. थोड़ी देर बाद उसे कुछ जलने की गंध महसूस हुई, पर इसकी अनदेखी कर वह सोती रही. लेकिन अगली बार जब उसकी आंख खुली तो फोन आग पकड़ चुका था. एरियल के पिता को शक है कि ओवरहीटिंग की वजह से फोन की बैटरी फूल गई होगी और उसने आग पकड़ ली होगी. फिलहाल फोन की यह हालत है कि वह पहचान में नहीं आ रहा है. फोन का प्लास्टिक और ग्लास पिघल चुका है.
घटना के बाद एरियल के परिवार ने सैमसंग और मीडिया से संपर्क किया. सैमसंग के प्रवक्ता ने कहा है कि उनके प्रोडक्ट पूरी तरह सुरक्षित हैं और एरियल के फोन में सैमसंग की नहीं, लोकल बैटरी लगी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
फोन के साथ तकिया-बिस्तर भी नया देगी कंपनी
हालांकि कंपनी इस पर सहमत है कि फोन को चार्ज करने और रखरखाव के स्तर पर लोगों को अभी और
जागरुक करने की जरूरत है. इसीलिए कंपनी यूजर गाइड में चेतावनी भी छापती है, जिसमें लिखा है कि
डिवाइस को बिस्तर या ऐसी किसी चीज से ढकने पर हवा का फ्लो रुक सकता है और आग लग सकती है.
बहरहाल, सैमसंग ने एरियल का जला हुआ फोन मंगाया है, ताकि वह इसकी पूरी जांच कर सकें. कंपनी
फोन बदलने के साथ-साथ, नया बिस्तर, चादर और तकिया देने को भी राजी हो गई है.