scorecardresearch
 

लीक हुआ Samsung Galaxy S22 Ultra का वीडियो, देखिए कंपनी का सबसे पावरफुल फोन

Samsung आज अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप इसके डिजाइन को देख सकते हैं. इसके साथ ही Galaxy S22 Plus और Galaxy Tab S8 का भी वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S22 Ultra
Samsung Galaxy S22 Ultra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy S22 Ultra का वीडियो हुआ लीक
  • लॉन्च से पहले देख सकते हैं कैसा है स्मार्टफोन डिजाइन
  • Galaxy S22 Plus का वीडियो भी हुआ लीक

Samsung आज अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाला है. कंपनी Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy S22 सीरीज लॉन्च करने वाली है. साथ ही इस इवेंट में ब्रांड Galaxy Tab S8 भी लॉन्च कर सकता है. स्मार्टफोन और टैब की आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले इनका वीडियो लीक हुआ है, जिसमें फोन के डिजाइन की झलक दिखती है. 

Note सीरीज जैसा मिलेगा डिजाइन

टिप्स्टर Deminix ने एक वीडियो रिलीज किया है, जो अपकमिंग Samsung Galaxy S22 सीरीज का है. इस वीडियो में Samsung Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra को दिखाया गया है. सीरीज के डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. वीडियो की मानें Samsung Galaxy S22 Plus चार कलर- ब्लैक, ग्रीन, पींक और वॉइट में उपलब्ध होगा. 

वहीं Samsung Galaxy S22 Ultra की बात करें तो यह स्मार्टफोन Galaxy Note 20 Ultra जैसा लग रहा है. हालांकि, इसमें आपको S-pen का सपोर्ट नोट सीरीज की तरह ही मिलेगा. यानी आप S-Pen को Samsung Galaxy S22 Ultra में रख सकेंगे. माना जा रहा है कि नए फोन का स्टायल्स पिछले से तीन गुना ज्यादा तेज होगा. 

लॉन्च होगा दमदार टैबलेट

इसके साथ ही Tab S8 Ultra का भी वीडियो भी लीक हुआ है. टैबलेट बड़ी स्क्रीन, फ्रंट डुअल कैमरा, रियर कैमरा बंप और S-pen डॉक के साथ आएगा. इस डिवाइस पर फोटोशॉप पर यूज करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में टैबलेट किकस्टैंड के साथ नजर आता है. हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि ये वीडियोज सही हैं या नहीं. हो सकता है ये फेक हों. 

Advertisement

बता दें कि Samsung का Galaxy Unpacked Event आज शाम यानी 9 फरवरी की शाम को है. इस इवेंट में ब्रांड तीन स्मार्टफोन Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra के लॉन्च कर सकता है. इसके साथ ही हमें इवेंट में Samsung Galaxy Tab S8 देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement