scorecardresearch
 

S-Pen के साथ सैमसंग Galaxy Note 10 Lite लॉन्च

Samsung ने आखिरकार अपने Galaxy Note 10 Lite स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है. ये बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Galaxy Note 10 का ही लाइट वर्जन है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Note 10 Lite
Samsung Galaxy Note 10 Lite

  • Galaxy Note 10 Lite की कीमत का नहीं हुआ ऐलान
  • इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है

Samsung ने आखिरकार अपने Galaxy Note 10 Lite स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है. ये बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Galaxy Note 10 का ही लाइट वर्जन है. फिलहाल सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा नहीं की है. ये फोन ग्राहकों को दो वेरिएंट्स- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. साथ ही ग्राहक इसे ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 7 जनवरी को CES 2020 के दौरान बताई जा सकती है.

Samsung Galaxy Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 394ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.7-इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी-O सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डिजाइन Galaxy Note 10 से मिलता जुलता है हालांकि इसे कॉर्नर थोड़े ज्यादा राउंडेड हैं और चिन थोड़ा मोटा है. इस फोन को S पेन स्टायलस के साथ उतारा गया है. ये BLE (ब्लूटूथ लो एनर्जी) से लिंक होता है. इसमें मल्टीमीडिया कंट्रोल, फोटो क्लिक और एयर कमांड्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Advertisement

Galaxy Note 10 Lite में 2.7GHz की स्पीड वाला 10nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. फिलहाल प्रोसेसर की कंपनी का नाम नहीं बताया गया है, हालांकि लीक्स से ये जानकारी मिली थी कि इसमें इन-हाउस Exynos 9810 प्रोसेसर मौजूद है. हालांकि अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Galaxy Note 10 Lite के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये कैमरा मॉड्यूल स्कवायर शेप वाला है. इस सेअअप में डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, f/1.7 अपर्चर और OIS के साथ 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 12MP वाइड एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. टेलीफोटो कैमरे में भी स्टेबिलाइजेशन के लिए OIS का सपोर्ट मौजूद है. वहीं यहां फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है.

Galaxy Note 10 Lite की बैटरी 4,500mAh की है, साथ ही यहां सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इसकी 128GB तक की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement