Samsung Galaxy Note 10 Lite साल 2019 के सैमसंग के पॉपुलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन का बजट वर्जन है. इसकी कीमत भारतीय बाजार में एफोर्डेबल फ्लैगशिप सेगमेंट में वनप्लस से मुकाबले के बीच काफी आक्रामक रखी जाएगी. 91मोबाइल्स को रिटेल सोर्सेज से ये जानकारी मिली है कि सैमसंग Galaxy Note 10 Lite के 6GB रैम वाले बेस वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये होगी.
ये नई रिपोर्ट एक पुरानी रिपोर्ट से अलग है, जहां दावा किया गया था कि Note 10 Lite की कीमत 50,000 रुपये के आसपास होगी. याद के तौर पर बता दें इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में Galaxy S10 Lite के साथ लॉन्च किया गया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि Galaxy Note 10 Lite और Galaxy S10 Lite दोनों को ही अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
Samsung Galaxy Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट और FHD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. ये हैंडसेट एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है. इस फोन में 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 2018 का फ्लैगशिप प्रोसेसर Exynos 9810 मौजूद है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ LE सपोर्ट के साथ S पेन भी दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में डुअल-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 12MP वाइड एंगल कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.