सैमसंग Galaxy M30 को लेकर हाल फिलहाल में काफी लीक्स नजर आए हैं. अब इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन को 18 सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर दी गई है. साथ ही डेडीकेटेड माइक्रोसाइट में इसकी कुछ जानकारियां भी साझा की गईं हैं. साथ ही कुछ जानकारियां लीक भी हुई हैं.
Amazon पेज के मुताबिक Galaxy M30s को भारत में 18 सितंब को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग Amazon इंडिया के माइक्रोसाइट पर की जा सकती है. पिछले महीने IANS के हवाले से ये जानकारी मिली थी कि M30s को भारत में सितंबर के बीच में उतारा जाएगा. न्यूज एजेंसी ने ये भी बताया था कि इसकी कीमत 15,000 से लेकर 20,000 रुपये तक रखी जा सकती है.
Galaxy M30s के लिए ऐमेजॉन द्वारा माइक्रोसाइट में ये जानकारी दी गई है कि इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ दी जाएगी. इस साइट में ये भी बताया गया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. जहां एक सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा. हमें उम्मीद है कि इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का हो सकता है. साथ ही लिस्टिंग में ये भी कहा गया है कि ये स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर के साथ आएगा. ये लीक से हाल ही में जानकारी मिली थी कि इसमें Exynos 9610 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
ऐमेजॉन के पेज पर इसका डिजाइन भी देखा गया है. यहां देखा जा सकता है कि U शेप वाले नॉच के साथ इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां रियर में वर्टिकल एलाइनमेंट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. साथ ही यहां फिंगरप्रिंट सेंसर भी बैक में ही दिया गया है. इसके अलावा यहां रियर में ग्रेडिएंट फिनिशिंग को भी देखा जा सकता है.