ऑनलाइन रिटेलर एमेजॉन ने सैमसंग मोबाइल की नई पेशकश गैलेक्सी K zoom की कीमत घोषित कर दी है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है और इसके लिए ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है. फोन की डिलिवरी 9 जुलाई से शुरू हो जाएगी.
एमेजॉन ने इस फोन के पहले एक हजार खरीदारों के लिए 6,000 रुपये तक के उपहार देने की घोषणा की है. इसमें 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड और 6 मूवी टिकट शामिल हैं.

Galaxy K Zoom की खूबियां
यह स्मार्टफोन सैमसंग के गैलेक्सी कैमरा-2 का उत्तराधिकारी है. फोन में स्मार्टफोन के गुण के साथ ही पावरफुल कैमरे की भी क्षमता है. इसमें 20.7 MP का CMOS कैमरा सेंसर है, जिसे 10X जूम किया जा सकता है. इसमें जेनॉन फ्लैश भी लगा है. लेंस का अपर्चर F3.1-6.3 है, जो बेहतरीन तस्वीर का दायरा बढ़ा देता है. स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 2MP का है. फोन में 4.8 इंच का एमोलेड डिस्पले स्क्रीन लगाया गया है.
स्पीड और परफॉर्मेंस भी
गैलेक्सी K zoom में हेक्सा कोर प्रॉसेसर के साथ 2GB RAM लगाया है. यह इस फोन को बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड देता है. फोन की इंटरनल स्टोरेज क्षमता 8GB है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में एंड्रॉयड का 4.4 किटकैट वर्जन है.
इसके अलावा फोन में ब्लूटुथ, वाई-फाई, 3जी और जीपीएस तकनीक भी है. इसमें 2,430 mAh की बैटरी लगी है.