scorecardresearch
 

Samsung के चार और तीन कैमरे वाले स्मार्टफोन पर 8 हजार तक छूट, जानें फीचर्स

सैमसंग अपने Galaxy A7 और Galaxy A9 स्मार्टफोन्स पर 8,000 रुपये तक की छूट दे रहा है. जानें फीचर्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A7
Samsung Galaxy A7

Samsung ने अपने  Galaxy A7 (2018) और Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है. हालांकि ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है. कंपनी इन स्मार्टफोन्स में 8,000 रुपये तक की छूट दे रही है. ग्राहक इन दोनों में किसी एक स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. ये ऑफर 30 मई तक जारी है और ग्राहक प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स से इसका फायदा उठा सकते हैं.

ऑफर के तहत Samsung Galaxy A9 के 8GB रैम वेरिएंट को 33,990 रुपये की जगह 25,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही इसके 6GB रैम वेरिएंट को 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. दूसरी तरफ Galaxy A7 (2018) की बात करें तो इसे 14,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस कीमत में ग्राहक 4GB रैम वेरिएंट को खरीद पाएंगे. वहीं 6GB रैम वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद ग्राहक 19,990 रुपये में खरीद पाएंगे. इन दोनों वेरिएंट्स पर ग्राहकों को 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ये जानकारी 91मोबाइल्स के हवाले से मिली है.

Advertisement

Galaxy A9 (2018) के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 6GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ 2.2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक का भी ऑप्शन दिया गया है. इसकी बैटरी 3,800mAh की है. इसमें USB टाइप-C का सपोर्ट मिलता है.

Galaxy A7 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A7 (2018) में FHD+ (1080 x 2220) रिजोल्यूशन के साथ 6-इंच सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट- 4GB/64GB, 4GB/128GB और 6GB/128GB मिलते हैं. इसकी खास बात ये है कि इसमें बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 24MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 6 मेगापिक्स वाइड एंगल सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3,300mAh की है.  

Advertisement
Advertisement