सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy Note 5 फैबलेट की भारत में बिक्री शुरू हो गई है. यह पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था. बाजार में Note 5 के दो
वैरिएंट उपलब्ध होंगे, एक 32GB का और दूसरा 64GB का होगा.
इस फैबलेट डिवाइस में 5.7 इंच काSuper AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है. भारत में यह फोन तीन कलर में उबलब्ध होगा जिसमें ब्लैक सफायर, प्लैटिनम गोल्ड और सिल्वर टाइटेनियम शामिल होंगे.
इस डिवाइस में फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है जिसके जरिए बिना केबल लगाए भी इस फोन को 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. केबल लगा कर इस फोन को 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा.
इस फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और यह स्मार्ट इमेज ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है. इस फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
इस फोन के 32GB वैरिएंट की कीमत 53,900 रुपये जबकि 64GB वैरिएंट आपको 59,900 रुपये में मिलेगा.
फीचर्स