scorecardresearch
 

Samsung Smartphone Update का ये फ्रॉड ऐप, करोड़ों यूजर्स आ रहे हैं झांसे में

Samsung Smartphone Update के लिए एक फर्जी फ्रॉड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर है. आप इसके चक्कर में  कतई न पड़ें..

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

अगर आप सैमसंग का स्मार्टफोन यूज करते हैं तो जरूर कभी न कभी अपडेट किया होगा. एक दो साल पुराना सैमसंग का स्मार्टफोन है तो शायद आपके स्मार्टफोन में अपडेट नहीं भी मिल रहा होगा. सैमसंग स्मार्टफोन या यों कहें कि एंड्रॉयड के पुराने स्मार्टफोन्स में अपडेट या तो लेट मिलते हैं या नहीं मिलते हैं. कई ऐप्स और वेबसाइट इसी का फायदा उठा कर यूजर्स को बेवकूफ बनाती हैं और डेटा भी चोरी करती हैं.

गूगल प्ले स्टोर पर भी ऐसा ऐप है जो ये दावा करता है कि इसे डाउनलोड करने के बाद सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स अपने स्मार्टफोन को अपडेट कर सकते हैं. इस ऐप का नाम Update for Samsung – Android Update Versions है. इस ऐप को लगभग 1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है. 

fake-samsung-update_070519023555.png

ZDNet की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिक्योरिटी रिसर्चर और मैलवेयर अनालिस्ट Aleksejs Kuprins ने कहा है, ‘उन लोगों को जज करना गलत होगा जो गलती से ऑफिशियल ऐप स्टोर पर अपने नए स्मार्टफोन के फर्मवेयर अपडेट के लिए जाते हैं, वेंडर्स आम तौर पर Android OS में कई सॉफ्टवेयर देते हैं और इससे कन्फ्यूजन भी होती है.’

Advertisement

यह ऐप सैमसंग यूजर्स को अपडेट देने का दावा करता है और इतना ही नहीं ये एक ऐसे पेज पर ले जाता है जहां अपडेट डाउनलोड करवाने के लिए पैसे लिए जाते हैं. ये ऐप अब भी गूगल प्ले स्टोर पर है. सिक्योरिटी रिसर्चर Alesksejs Kurins ने कहा है कि उन्होंने इस ऐप को हटाने के लिए गूगल से बात की है.

आपको बता दें कि किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स या आईफोन अपडेट करने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन मैने भी कितने यूजर्स देखें जो प्ले स्टोर पर अपडेट्स ढूंढते हैं. इस तरह के ऐप्स के जाल में वैसे ही यूजर्स आसानी से आ सकते हैं.

सिक्योरिटी रिसर्चर ने हालांकि ये कहा है कि ये मैलवेयर नहीं और न ही यूजर का डेटा चोरी करता है. लेकिन ये एक तरह का स्कैम है और फ्रॉड है. ऐडवेयर भी कह सकते हैं. क्योंकि इस ऐप मे कई विज्ञापन हैं, पैसे की मांग की जाती है और जब सिक्योरिटी रिसर्चर ने पैसे देकर भी अपडेट करने की कोशिश की तो ये कंपलीट नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement