scorecardresearch
 

अगले आईफोन के होम बटन में भी मिलेगा 3D टच: रिपोर्ट

iPhone 7 के होम बटन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस बार कंपनी होम बटन में फोर्स टच देने की तैयारी में है.

Advertisement
X
होम बटन
होम बटन

नया आईफोन लॉन्च होने में अब कुछ महीने ही बचे हैं. रिपोर्ट्स और लीक्स का दौर पहले से ही शुरू है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले आईफोन का होम बटन पहले जैसा नहीं होगा बल्कि इसमें फोर्स टच दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले साल कंपनी ने iPhone में 3D टच फीचर दिया था. एनालिस्ट के मुताबिक नए आईफोन में फोर्स टच होम बटन दिया जाएगा. जाहिर है यह साधारण बटन की तरह नहीं होगा.

यानी इसमें हेप्टिक फीडबैक का फीचर दिया जाएगा. बोलचाल की भाषा में कहें तो इसे प्रेस नहीं किया जा सकेगा और यह ट्रैकपैड की तरह काम करेगा.

दिलचस्प बात यह है कि आईफोन का 3D टच बाजार में इतना कामयाब नहीं हो पाया जितना कंपनी ने अनुमान लगाया था. ऐसी स्थिति में होम बटन में फोर्स टच दे कर कंपनी क्या फिर से उसी टेक्नॉलोजी को यूज करेगी.

Advertisement

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले आईफोन में 3.5mm का जैक नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा iPhone 7 में वायरलेस चार्जिंग भी दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement