scorecardresearch
 

Reliance Jio ने उतारे 4 नए ऑल-इन-वन-प्लान्स, मिलेगा 56 GB तक डेटा

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को JioPhone यूजर्स के लिए नए मंथली 'ऑल-इन-वन' प्लान्स की घोषणा की है. इन प्लान्स की कीमत 75 रुपये से लेकर 185 रुपये के बीच है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

  • रिलायंस जियो ने लॉन्च किए चार नए प्लान
  • जियोफोन यूजर्स के लिए लॉन्च हुए नए प्लान्स

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को JioPhone यूजर्स के लिए नए मंथली 'ऑल-इन-वन' प्लान्स की घोषणा की है. इन प्लान्स की कीमत 75 रुपये से लेकर 185 रुपये के बीच है. ये नए प्लान्स पहले से ही मौजूद JioPhone रिचार्ज प्लान्स के साथ उपलब्ध होंगे.

इन नए मंथली प्लान्स में टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री दी जा रही है. वहीं नॉन-जियो कॉलिंग के लिए सीमा 500 मिनट्स की रखी गई है. JioPhone ग्राहकों को सबसे सस्ते 75 रुपये वाले प्लान में 3GB मंथली डेटा मिलेगा. वहीं 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले प्लान में JioPhone यूजर्स को क्रमश: 14GB, 28GB और 56GB मंथली डेटा मिलेगा. इन सारे प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है. जियो ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले 25 गुना ज्यादा वैल्यू उपलब्ध करा रही है.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को कंपनी ने Jio यूजर्स के लिए चार नए नए टैरिफ प्लान्स को पेश किया था. ये प्लान्स- 222 रुपये, 333 रुपये, 444 रुपये और 555 रुपये वाले हैं. इनकी वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन, 56 दिन, 84 दिन और 84 दिन की है. ये सारे नए प्लान्स 1,000 ऑफ-नेट IUC मिनट्स के साथ आते हैं, जिससे दूसरे नेटवर्क्स में कॉल किए जा सकते हैं. यदि अगर ग्राहक इसे अलग से खरीदें तो उन्हें 80 रुपये देना होगा.

जियो के नए 222 रुपये, 333 रुपये, 444 रुपये और 555 रुपये वाले प्लान्स में क्रमश: 56GB, 112GB, 168GB और 168GB डेटा भी दिया जाता है. साथ ही आपको बता दें दिवाली के खास मौके पर जियो ने अपने JioPhone मॉडल की कीमत भी 50 प्रतिशत तक घटाकर 699 रुपये कर दी है.

Advertisement
Advertisement