scorecardresearch
 

Realme: पिछली तिमाही मे बिके 1 करोड़ स्मार्टफोन, ग्लोबल रैंकिंग हुई 7

Realme ने लगभग 1 साल में ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी पकड़ बना ली है. अब कंपनी ग्लोबल रैंकिंग में 7वें नंबर पर आ चुकी है. काउंटर प्वॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में ये बाते कही गई हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

  • Realme स्मार्टफोन का बढ़ रहा है दबदबा.
  • ग्लोबल रैंकिंग में ये कंपनी अब नंबर-7 पर आ गई है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कम समय में अच्छी पकड़ बना ली है. ये कंपनी Oppo की सबसिडरी है और पिछले साल ही कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन्स लॉन्च करना शुरू किया था. पहला स्मर्टफोन मई 2018 में लॉन्च किया गया था. एक साल में ही कंपनी ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में 7वें नंबर पर है.

काउंटर प्वॉइंट रिसर्च की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक 2019 की तीसरी तिमाही में Realme ने 1 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री की है. लगभग एक साल में ही कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन मार्केट में पकड़ बना ली है और अब ये फास्टेस्ट ग्रोइंग स्मार्टफोन कंपनी है.

Counter Point Research के मुताबिक जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी को 808% इयर ऑन इयर ग्रोथ मिली है. भारत में Realme के स्मार्टफोन पॉपुलर हो रहे हैं और ये दूसरी कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने Realme C2, Realme 3i और Realme 5 लॉन्च किए थे और ये भारत में इस साल की तीसरी तिमाही के दौरान बेस्ट सेलिंग रहे हैं.

Realme के मार्केट शेयर की बात करें तो CounterPoint रिसर्च के मुताबिक 2019 के Q3 में ये भारत में स्मार्टफोन मार्केट में 16% मार्केट शेयर के साथ नंबर-4 पर है. भारत में जल्द ही कंपनी स्मार्ट टीवी मार्केट में दस्तक दे सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि सैमसंग शिपमेंट के मामले में ग्लोबल नंबर-1 कंपनी है. दूसरे नंबर पर हुआवे और जबकि तीसरे पर ऐपल है. रियलमी के ऊपर Xiaomi, Oppo और Vivo जैसी चीनी कंपनियां बरकरार हैं. इस कंपनी के लिए भारत और इंडोनेशिया बड़ा बाजार हैं जहां कंपनी के 80% स्मार्टफोन्स बेचे जाते हैं.

Advertisement
Advertisement