गूगल के नए स्मार्टफोन नेक्सस 6 भारत में जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. समझा जा रहा है कि इसकी कीमत 44,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच होगी.
यह स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी दोनों ही क्षमता का होगा. यह ऐंड्रॉयड 5.0 पर आधारित फोन है. इस फोन को मोटोरोला बना रही है और भारत में यह 10 दिसंबर से पहले लॉन्च होगा. इसकी घोषणा इसी महीने होने जा रही है.
यह फोन 5.96 इंच स्क्रीन वाला है और इसका रिजॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल होगा. इसका रैम 3जीबी है और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है.
इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा और फ्रंट 2 एमपी का. इसकी बैटरी 3220 एमएएच की होगी और काफी दमदार होगी.
गूगल Nexus 6 का पूरा ब्योरा-
डिस्प्ले: 6 इंच
प्रोसेसर: 2.65Ghz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन
रैम: 3GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, डुअल फ्लैश, 2 मेगापिक्सल फ्रंट
बैटरी: 3220 mAh
मेमोरी: 32GB और 64GB