Xiaomi का Poco F1 पावरफुल प्रोसेसर वाला एक मिड रेंज्ड स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 20,000 रुपये के अंदर है और इसमें Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम भी है. अब इससे जुड़ी एक नई रिपोर्ट आ रही है. DxOMark – एक पोर्टल है जो कैमरा परफॉर्मेंस की जांच करती है और इंडस्ट्री में लोग इसके टेस्ट रिजल्ट्स पर भरोसा भी करते हैं. इसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक Poco F1 से क्लिक की गई तस्वीरों की क्वॉलिटी iPhone 8 जैसी ही है.
DxOMark टेस्ट रिजल्ट में Poco F1 को 91 प्वॉइंट्स मिले हैं जो पुराने गूगल पिक्सल और iPhone 8 के बराबर ही माने जा रहे हैं. iPhone 8 का स्कोर 92 प्वॉइंट्स है, जबकि Google Pixel को 90 प्वॉइंट्स मिले हैं. गौरतलब है कि Poco F1 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है.
DxOMark के मुताबिक Poco F1 की मुख्य ताकत इसका ऑटोफोकस परफॉर्मेंस, बेहतर फ्लैश पिक्चर्स और प्लीजेंट कलर्स हैं. हर तरह की लाइटिंग कंडीशन में कमोबेश एक तरह का ही रिजल्ट रहा है. इस टेस्ट के मुताबिक इंडोर या आउटडोर में इसका एक्स्पोजर सटीक रहा है.
कुल मिला कर यह टेस्ट कहता है कि Poco F1 शानदार तस्वीर क्लिक करता है और इसमें डीटेलिंग भी होती है. इसके अलावा बेहतर लाइटिंग कंडीशनन में स्पॉट ऑन कलर्स भी मिलते हैं. हाई लेवल कॉन्ट्रास्ट, सटीक व्हाइट बैलेंस और तस्वीरों में शानादर कलर्स भी मिलते हैं. इस स्मार्टफोन में टेली लेंस भी दिया गया जो जूम कैप्चर करने के लिए है. हालांकि जूम शॉट्स में Poco F1 उतना शानदार नहीं है.
DxOMark की रिपोर्ट में कहा गया है कि Poco F1 में HDR प्रोसेसिंग दूसरे बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन के मुकाबले अच्छा नहीं है. Poco F1 कैमरा की अच्छी बात ये है कि ये डीटेल्स कैप्चर करता है. बताया गया है कि ये स्मार्टफोन हर तरह की लाइटिंग कंडीशन्स डीटेल्स कैप्चर करता है.
इस वेबसाइट ने अपनी टेस्ट रिपोर्ट के बाद कहा है कि Poco F1 बेहतर तस्वीरें क्लिक करता है, हालांकि बेस्ट हाई एंड डिवाइस के मुकाबले इमेज क्वॉलिटी में यह काफी पीछे है, हालांकि इस लेवल के डुअल और ट्रिपल कैमरा फ्लैगशिप से ये ऊपर है. Oppo F1 का ऑटोफोकस फ्लैश सिस्टम शानदार है और इनडोर या आउटडोर में इसकी वीडियो क्वॉलिटी बेहतर है. कुल मिला कर इस वेबसाइट का ये कहना है कि इस प्राइस रेंज में Poco F1 का कैमरा काफी बेहतर रिजल्ट देता है.