scorecardresearch
 

पैनासोनिक ने पेश किया शक्तिशाली प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन

जापानी कंपनी पैनासोनिक ने एक नया स्मार्टफोन एलुगा U2 पेश किया है, जो बेहद शक्तिशाली प्रोसेसर से लैस है और ये एंड्रॉयड 5 पर आधारित है. 

Advertisement
X
Panasonic Eluga U-2
Panasonic Eluga U-2

जापानी कंपनी पैनासोनिक ने एक नया स्मार्टफोन एलुगा U2 पेश किया है, जो बेहद शक्तिशाली प्रोसेसर से लैस है और ये एंड्रॉयड 5 पर आधारित है.

इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट 5 एमपी का. यह फोन अभी ताइवान में लॉन्च हुआ है, कंपनी ने अभी भारत लॉन्च के बारे में नहीं बताया है.

एलुगा U2 की खास बातें
* स्क्रीन-5 इंच आईपीएस, 1920x1080 पिक्सल
* प्रोसेसर-64 बिट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर
* ओएस-ऐंड्रॉयड 5
* रैम-2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड
* मोटाई-7.95 मिमी, वज़न 131 ग्राम
* कैमरा-13 एमपी रियर (एफ2.0 एपर्चर), ऑटो फोकस, एलईडी सपोर्ट, 5एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर-4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी-2500 एमएएच
* कीमत -8,000 ताइवान डॉलर( लगभग 16 हजार रुपये)

Advertisement
Advertisement