इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट 5 एमपी का. यह फोन अभी ताइवान में लॉन्च हुआ है, कंपनी ने अभी भारत लॉन्च के बारे में नहीं बताया है.
एलुगा U2 की खास बातें
* स्क्रीन-5 इंच आईपीएस, 1920x1080 पिक्सल
* प्रोसेसर-64 बिट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर
* ओएस-ऐंड्रॉयड 5
* रैम-2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड
* मोटाई-7.95 मिमी, वज़न 131 ग्राम
* कैमरा-13 एमपी रियर (एफ2.0 एपर्चर), ऑटो फोकस, एलईडी सपोर्ट, 5एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर-4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी-2500 एमएएच
* कीमत -8,000 ताइवान डॉलर( लगभग 16 हजार रुपये)