जापानी कंपनी पैनासोनिक ने फीचर से भरपूर एक बेहद सस्ता स्मार्टफोन पेश कर दिया है. यह T सीरीज के तहत पेश किया गया है और इसे T9 का नाम दिया गया है.
इसका स्क्रीन 3.5 इंच का है और यह 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है. यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसका रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है. इसका फ्रंट कैमरा वीजीए है. यह डुअल सिम फोन है.
इसका रैम 512 एमबी है और इसका इंटरनल स्टोरेज 4जीबी का है. इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट भी है. इसकी बैटरी 1300 एमएएच की है.
T9 की खास बातें
* स्क्रीनः 3.5 इंच (320x480 पिक्सल) टच स्क्रीन डिस्पले
* प्रोसेसरः 1.3 जीएचजेड डुअल कोर
* सिमः डुअल सिम (जीएसएम+जीएसएम)
* ओएसः एंड्रॉयड (किटकैट)
* कैमराः 2एमपी रियर, एलईडी फ्लैश, 0.3 एमपी फ्रंट
* ऑडियोः 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* मोटाईः 10.1 मिमी
* अन्य फीचर्सः 2जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ
* रैमः 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज
* बैटरीः 1300 एमएएच
* रंगः काला और सफेद
* कीमतः 3,750 रुपये