scorecardresearch
 

Oppo K10 के फीचर्स लीक, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानिए पूरी डिटेल

Oppo K10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं. यह फोन अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड इस डिवाइस में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दे सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Oppo K10
Oppo K10
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo K10 में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • फ्रंट में होगा 16MP का सेल्फी कैमरा
  • Oppo का यह फोन 23 मार्च को लॉन्च होने वाला है

Oppo K10 की लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. फीचर्स के साथ ही इस फोन का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. कंपनी ने इस डिवाइस की माइक्रो साइट लाइव कर दी है, जिसमें इसके कई फीचर्स की जानकारी मिलती है. ब्रांड ने इस फोन को 23 मार्च को लॉन्च करने वाला है.

कुछ फीचर्स को ओप्पो ने कन्फर्म कर दिया है. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड अपने अपकमिंग डिवाइस में Snapdragon 680 प्रोसेसर दे सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पंच होल डिजाइन मिलेगा. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास होगा. 

कितनी हो सकती है Oppo K10 की कीमत? 

ओप्पो के इस फोन की आधिकारिक कीमत का खुलासा तो लॉन्च इवेंट में ही होगा. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इसे 20 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकता है. कंपनी के मुताबिक, Oppo K10 स्मार्टफोन भारत में 23 मार्च को लॉन्च होने वाला है और डिवाइस 29 मार्च को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

क्या होंगे फीचर्स? 

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo K10 में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 मिलेगा. फोन में 6.5-inch की Full HD+ LCD स्क्रीन मिलेगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. हैंडसेट में 6nm आर्किटेक वाला Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जाएगा. रिपोर्ट के मानें तो डिवाइस 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च होगा. 

Advertisement

स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. साथ ही फोन में एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी मिलेगा. Oppo की माइक्रोसाइट के मुताबिक, हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का होगा. इसके अलावा यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

वहीं रिपोर्ट की मानें तो डिवाइस में 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33W की चार्जिंग के साथ आएगा. डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement