चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo के खिलाफ नोएडा में प्रदर्शन हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा ऑफिस में कंपनी के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर तिरंगे को फाड़ कर कूड़ेदान में डाल दिया. तिरंगे के अपमान के इस घटना के बाद भारी संख्या में लोग प्रदर्शन करते हुए Oppo के ऑफिस के बाहर पहुंचे.
तिरंगे के इस कथित अपमान के इस मामले के बाद बाद सोशल मीडिया वेबसाइट पर लोगों ने Oppo के खिलाफ प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है. खास कर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लोग कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इनमें से कुछ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामलो को देखने के लिए कह रहे हैं. मांग की जा रही है उस कर्मचारी को गिरफ्तार किया जाए.
One Chinese employee of @oppomobileindia @oppo Torn Off the Indian National Flag 🇮🇳 ,dumped in dustbin at Noida Plant. Inquiry is going on.
— SANJAY BAFNA (@sanjaybafna) March 28, 2017
ट्विटर यूजर्स ने ओप्पो नोएडा ऑफिस के सामने प्रदर्शन के लिए उमड़ी भीड़ की तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर की हैं. इनमें ऑफिस के बाहर हो रहे हंगामे को साफ तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पा लिया है.
Today at oppo office one of the china guy disrespect the indian flag he just tore the india flag our pride its time to raise the power pic.twitter.com/LeP3pthJkp
— Mayank Kulshrestha (@mayank_kuls) March 28, 2017
बीजीआर के मुताबिक Oppo इंडिया ने कहा है कि कंपनी इस मामले की जांच कर रही है.
प्रोटेस्ट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ पर काबू पाया. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को घटना के काफी देर बाद तक मौके पर रही.
Oppo chinese head insult our indian flag... Thats why indian youth go high. And do strike in front of oppo...indian youth not compromise pic.twitter.com/bktCzbP6LS
— Sunny Gujjar (@SunnyGu29844962) March 28, 2017
ट्विटर यूजर विपिन शर्मा ने लिखा है, ‘Noida Sec 63. A-145B, ओप्पो के भारतीय ऑफिस के चीनी कर्मचारी ने नेशनल फ्लैग का अपमान किया है. लोग गुस्से में प्रोटेस्ट कर रहे हैं’