scorecardresearch
 

90Hz रिफ्रेश रेट के साथ Oppo का ये नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Oppo A55s 5G को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है. इस नए 5G फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement
X
Oppo A55s 5G
Oppo A55s 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसे ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11 पर चलता है

Oppo A55s 5G को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है. इस नए 5G फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को जापान में दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

नए Oppo A55s 5G की कीमत सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए  JPY 32,800 (लगभग 21,200 रुपये) रखी गई है. इसे ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी सेल 26 नवंबर से शुरू की जाएगी.

Oppo A55s 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए Oppo A55s 5G के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.

Oppo A55s 5G में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ v5, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement