scorecardresearch
 

OnePlus अपने तीन साल पुराने स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर रहा है Android 11 का अपडेट

OnePlus यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. वादे के अनुसार OnePlus Android 11 अपडेट अपने पुराने डिवाइस क लिए जारी कर रहा है. Android 11 का अपडेट OnePlus 6 और OnePlus 6T स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया जा रहा है. 

Advertisement
X
OnePlus 6T
OnePlus 6T
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus Android 11 अपडेट अपने पुराने डिवाइस क लिए जारी कर रहा है
  • OnePlus 6 और OnePlus 6T स्मार्टफोन्स को 2018 में लॉन्च किया गया था

OnePlus यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. वादे के अनुसार OnePlus Android 11 अपडेट अपने पुराने डिवाइस क लिए जारी कर रहा है. Android 11 का अपडेट OnePlus 6 और OnePlus 6T स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया जा रहा है. 


OnePlus 6 और OnePlus 6T स्मार्टफोन्स को 2018 में लॉन्च किया गया था. कंपनी इसके लिए OxygenOS 11 का पहला बीटा वर्जन इस साल जुलाई में टेस्ट कर रही थी. इसके बाद स्मार्टफोन को दो बीटा अपडेट्स दिए गए. 
ये अपडेट स्टेज वाइज जारी किया जाएगा. आज इस अपडेट को लिमिटेड यूजर्स के लिए ही जारी किया जाएगा. बाद में इसे कोई क्रिटिकल बग ना होने पर दूसरे यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. OnePlus ने OnePlus 6 और OnePlus 6T को तीन साल पहले Android 8.0 Oero ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था. 


इसके बाद स्मार्टफोन के लिए Android 9.0 Pie और फिर Android 10 का अपडेट जारी किया गया है. ये तीसरा बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट है जो दोनों स्मार्टफोन्स के लिए दिया जा रहा है. कंपनी ने ये भी कहा है इस अपडेट से पहले अपने फोन को चार्ज कर लें. 

Advertisement


फोन चार्ज करने के अलावा कंपनी की ओर से इसके डेटा को बैकअप को भी लेने की बात कही गई है. Android 11 update अपडेट के बाद OnePlus 6 और OnePlus 6T यूजर्स को कई नए बदलाव अपने फोन पर देखने को मिलेंगे. 
इसमें फ्रेश UI विजुअल डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा यूजर्स को डिफॉल्ट स्क्रीन रिकॉर्डर, बेहतर मीडिया कंट्रोलर, नेटिव स्मार्ट होम कंट्रो, वन टाइम परमिशन टू ऐप्स, सिक्योरिटी फिक्सेस वाया गूगल और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 


 

Advertisement
Advertisement