OnePlus 8T को भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल लॉन्च से पहले कंपनी धीर-धीरे इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स बताते जा रही है. कंपनी ने पहले ही ये कंफर्म कर दिया है कि OnePlus 8T 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा. अब वनप्लस ने एक नया टीजर जारी कर बताया है कि इस अपकमिंग डिवाइस में अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी.
माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 65W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. क्योंकि, कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में इसे लेकर जानकारियां सामने आईं थीं और वनप्लस की सिस्टर कंपनी ओप्पो द्वारा कुछ लेटेस्ट फोन्स में चार्जिंग सॉल्यूशन मिलता है. अगर ऐसा होता है तो ये अपकमिंग फोन वनप्लस का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 30W से ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
हाल फिलहाल में ओप्पो और रियलमी द्वारा कई स्मार्टफोन्स में 65W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. ये चार्जिंग सॉल्यूशन 4,500mAh की बैटरी को लगभग 40 मिनट में फुल चार्ज कर देता है.
OnePlus 8T AR टीजर में ओप्पो Find X2 सीरीज की तरह एक डुअल-बैटरी सिस्टम दिखाई दे रहा है. डुअल-सेल स्ट्रक्चर की मदद से एक साथ बिना ओवरहीटिंग के फास्ट चार्जिंग हो पाती है. उदाहरण के तौर पर बात करें तो Oppo Find X2 Pro में 4,260mAh की कैपेसिटी ऑफर करने के लिए दो 2,130mAh सेल्स दिए गए थे.
OnePlus 8T की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में ऐमेजॉन जर्मन लिस्टिंग से लीक हो गए थे. इसके मुताबिक इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz फ्लूइड AMOLED FHD+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जाएगा.
साथ ही इसमें 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप होगा और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा फ्रंट में होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत €599 (लगभग 51,700 रुपये) हो सकती है.