scorecardresearch
 

OnePlus 8 के लिए भारत में आज स्पेशल सेल, जानें टाइम-ऑफर्स

OnePlus 8 5G को आज भारत में स्पेशल लिमिटेड सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. सेल की शुरुआत 12 बजे से होगी.

Advertisement
X
OnePlus 8
OnePlus 8

OnePlus 8 5G को आज भारत में स्पेशल लिमिटेड सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. सेल की शुरुआत 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. आपको बता दें OnePlus 8 और 8 Pro के लिए आज यानी शुक्रवार 29 मई को ओपन सेल होनी थी. हालांकि, कंपनी ने जानकारी दी थी कि अचानक ही प्रोडक्शन से प्रभावित होने से ओपन सेल को रिशेड्यूल कर दिया गया है.

ऐसे में आज केवल OnePlus 8 5G के लिए लिमिटेड स्टॉक को ही ऑनलाइन सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि जिन ग्राहकों ने OnePlus 8 सीरीज 5G के लिए ऐमेजॉन और वनप्लस स्टोर से प्री-बुकिंग की थी, वे स्टॉक आते ही इन्हें खरीद पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Facebook ने वॉयस कॉलिंग के लिए लॉन्च किया नया ऐप CatchUp

Advertisement

OnePlus 8 की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है. ये कीमत 6GB रैम वेरिएंट के लिए है. ये एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमेजॉन पर ग्लेशियल ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके अलावा ये फोन 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स में भी आता है. इनकी कीमत क्रमश: 44,999 रुपये और 49,999 रुपये है. इसका 8GB रैम वेरिएंट ग्लेशियल ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक कलर में आएगा, वहीं टॉप वेरिएंट ग्लेशियल ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और इंटरस्टेलर ग्लो कलर ऑप्शन में मिलेगा.

Amazon और OnePlus.in पर मिलने वाले कुछ ऑफर्स का जिक्र करें तो OnePlus 8 पर SBI EMI पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. साथ ही यहां कई बैंकों की तरफ से नो-कॉस्ट EMI और जियो की तरफ से 6,000 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. फिलहाल कंपनी ने OnePlus 8 और 8 Pro के लिए नए ओपन सेल डेट की घोषणा नहीं की है.

Advertisement
Advertisement