scorecardresearch
 

OnePlus 6T के लॉन्च इनवाइट की बिक्री शुरू, मिलेगा खास गिफ्ट

OnePlus 6T को भारत में 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इसकी लॉन्चिंग दिल्ली में होगी. अगर आप इवेंट में शामिल होना चाहते हैं तो कंपनी ने इसके इनवाइट की बिक्री शुरू की है.

Advertisement
X
OnePlus 6T
OnePlus 6T

30 अक्टूबर को नई दिल्ली में OnePlus 6T स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तय की गई है. इस बीच कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के इनवाइट की बिक्री शुरू की है. इसकी बिक्री Oneplus.in पर की जा रही है. इस लॉन्च इनवाइट को खरीदने के लिए इच्छुक ग्राहकों को 999 रुपये का भुगतान करना होगा.

OnePlus 6T का लॉन्च इवेंट इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में KDJW स्टेडियम में रखा गया है. शो की शुरुआत 30 अक्टूबर को 8:30 pm से होगी. लॉन्च इवेंट में शामिल होने वाले फैन्स को लॉन्च इवेंट में बनाए गए एक्सपीरियंस जोन में OnePlus 6T को ट्राइ करने का मौका मिलेगा.

इसके साथ ही सभी फैंस को गिफ्ट हैम्पर मिलेगा, जिसमें वनप्लस बुलेट वायरलेस ईयरफोन शामिल होगा. इन सबके अलावा फैंस को oneplus.in के लिए 999 रुपये की वैल्यू वाला वाउचर भी मिलेगा. कंपनी OnePlus 6T के लॉन्च इवेंट की लाइव-स्ट्रीमिंग अपने वेबसाइट पर भी करेगी.

Advertisement

ग्राहक OnePlus 6T को लॉन्च होने के बाद एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया की साइट से खरीद पाएंगे. साथ ही आपको बता दें कंपनी उसी दिन न्यू यॉर्क सिटी में ग्लोबल लॉन्च इवेंट का भी आयोजन करेगी.

वनप्लस ने अपने भारत में OnePlus 6 स्मार्टफोन को इस साल मई के महीने में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 6GB/64GB के लिए 34,999 रुपये और 8GB/ 128GB के लिए 39,999 रुपये रखी गई थी. उम्मीद है कि कंपनी OnePlus 6T की लॉन्चिंग के बाद OnePlus 6 की बिक्री बंद कर देगी.

Advertisement
Advertisement