scorecardresearch
 

12 अक्टूबर को सिर्फ एक घंटे तक होगी OnePlus 2 की ऑनलाइन बिक्री

OnePlus ने अपने पॉवरफुल स्मार्टफोन OnePlus 1 से दुनिया को चौंकाया था. अब कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन OnePlus 2 के साथ भारतीय बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है. हालांकि इस फोन को जुलाई में ही लॉन्च किया गया था पर डिवाइस की कम स्पलाई की वजह से इसे खरीदने के लिए लोगों को इन्विटेशन की जरूरत पड़ रही है.

Advertisement
X
OnePlus 2
OnePlus 2

OnePlus ने अपने पॉवरफुल स्मार्टफोन OnePlus 1 से दुनिया को चौंकाया था. अब कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन OnePlus 2 के साथ भारतीय बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है. हालांकि इस फोन को जुलाई में ही लॉन्च किया गया था पर डिवाइस की कम स्पलाई की वजह से इसे खरीदने के लिए लोगों को इन्विटेशन की जरूरत पड़ रही है.

जो लोग इस फोन को लेने के लिए महीनों से इंतजार कर रहे हैं उनको कंपनी ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. OnePlus 2 को 12 अक्टूबर को दिन के 12-1 बजे के बीच अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिना इन्विटेशन के खरीदा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Moto X Style


OnePlus 2 की खासियत इसमें लगा पॉवरफुल हार्डवेयर है जो कीमत के लिहाज से काफी दमदार है. इसमें 64GB इंटरनल मेमोरी, 4GB रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 कोर वाला प्रोसेसर है जो इसे हाई एंड स्मार्टफोन सेग्मेंट में सबसे पॉवरफुल बनाता है. 24,999 रुपये कीमत वाले इस फोन का दूसरा वैरिएंट 3GB रैम के साथ भारत में इस साल के आखिर तक मिलेगा. उस मॉडल की कीमत 22,999 रुपये होगी.

Advertisement
Advertisement