scorecardresearch
 

16MP सेल्फी कैमरे के साथ Nokia का ये नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Nokia X100 को US में लॉन्च कर दिया गया है. ये नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल की तरफ से नया 5G स्मार्टफोन है और इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले लॉन्च हुए Nokia X10 से मिलते-जुलते हैं.

Advertisement
X
Nokia X100
Nokia X100
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस हैंडसेट को मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इसमें 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर मौजूद है

Nokia X100 को US में लॉन्च कर दिया गया है. ये नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल की तरफ से नया 5G स्मार्टफोन है और इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले लॉन्च हुए Nokia X10 से मिलते-जुलते हैं. Nokia X100 में 6.67-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है.

Nokia X100 की कीमत सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए $252 (लगभग 18,700 रुपये) रखी गई है. ये जानकारी Pocketnow की एक रिपोर्ट से मिली है. नोकिया की ऑफिशियल साइट पर कीमत की जानकारी नहीं दी गई है. इस हैंडसेट को मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को 19 नवंबर से खरीद पाएंगे. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है.

Nokia X100 के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर मौजूद है.

इस फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.

Advertisement

Nokia X100 में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ v5.1, FM रेडियो, NFC, GPS/ A-GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, USB टाइप-C पोर्ट, USB OTG और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. इस फोन में 4,470mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

Advertisement
Advertisement