scorecardresearch
 

Amazon दे रहा है Nokia 6 और Nokia 8 पर कैशबैक ऑफर

Amazon इंडिया ने सोमवार को भारत में नोकिया वीक कैंपेन को लॉन्च किया. इस दौरान नोकिया 6 और नोकिया 8 स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. ये ऑफर 17 नवंबर तक जारी रहेगा और जो प्राइम मेंबर अमेजन पे के जरिए भुगतान करेंगे उन्हें अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा.

Advertisement
X
Nokia 8
Nokia 8

Amazon इंडिया ने सोमवार को भारत में नोकिया वीक कैंपेन को लॉन्च किया. इस दौरान नोकिया 6 और नोकिया 8 स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. ये ऑफर 17 नवंबर तक जारी रहेगा और जो प्राइम मेंबर अमेजन पे के जरिए भुगतान करेंगे उन्हें अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा.

जो प्राइम मेंबर अमेजन पे के जरिए नोकिया 6 को खरीदते हैं उन्हें 2,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा, वहीं रेगुलर ग्राहक जो अमेजन पे के जरिए भुगतान करेंगे उन्हें कैशबैक में 1,500 रुपये मिलेगा. दूसरी तरफ अगर प्राइम मेंबर नोकिया 6 के लिए किसी दूसरे पेमेंट मेथड के जरिए भुगतान करेंगे तो उन्हें केवल 500 रुपये कैशबैक में मिलेंगे.

इसके अलावा अमेजन पर प्राइम मेंबर्स को नोकिया 8 पर भी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. इसमें जो प्राइम मेंबर अमेजन पे के जरिए नोकिया 8 को खरीदते हैं उन्हें 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा नोकिया 6 और नोकिया 8 पर 1000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Advertisement

नोकिया 6 को ग्राहक 14,999 रुपये में मैट ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. वहीं नोकिया 8 ग्राहकों के लिए पोलिश्ड ब्लू, स्टील और टेंपर्ड ब्लू कलर ऑप्शन के साथ 36,999 रुपये में उपलब्ध है. HMD ग्लोबल ने नोकिया 6 और नोकिया 8 को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया था. नोकिया 6 जून में भारत पहुंचा था, वहीं नोकिया 8 ने अगस्त में भारत में दस्तक दिया था. दोनों ही स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड ओरियो और एंड्रॉयड P वर्जन का भी अपग्रेड मिलेगा.

Advertisement
Advertisement