scorecardresearch
 

197 रुपये में ये कंपनी दे रही है रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने गुप्त रूप से एक नया 197 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इसे मुंबई और दिल्ली के सर्किलों के लिए पेश किया गया है. इस नए प्लान में कंपनी की तरफ से प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल और SMS का लाभ दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान का फायदा MTNL के सभी प्रीपेड ग्राहक उठा सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने गुप्त रूप से एक नया 197 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इसे मुंबई और दिल्ली के सर्किलों के लिए पेश किया गया है. इस नए प्लान में कंपनी की तरफ से प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल और SMS का लाभ दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान का फायदा MTNL के सभी प्रीपेड ग्राहक उठा सकते हैं.

MTNL के इस प्लान का सीधा मुकाबला जियो के 198 रुपये वाले टैरिफ प्लान से रहेगा. इसमें कंपनी ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान प्रतिदिन 2GB डेटा मुहैया कराती है. हालांकि MTNL के ग्राहकों को केवल 2G या 3G नेटवर्क से ही समझौता करना होगा क्योंकि कंपनी के पास 4G नेटवर्क नहीं है. डेटा और कॉल के अलावा 197 रुपये वाले प्लान में पूरी वैलिडिटी के दौरान 300SMS भी दिए जाएंगे. हालांकि ये जियो के मुकाबले कम है क्योंकि जियो अपने 198 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 100SMS उपलब्ध कराता है.  

Advertisement

MTNL के प्लान में 2GB प्रतिदिन मिलने वाले डेटा को होम नेटवर्क और नेशनल रोमिंग के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही कॉलिंग में कोई रोजाना की लिमिट भी नहीं तय की गई है. हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ग्राहकों को केवल होम नेटवर्क पर ही मिलेगा. इसी तरह SMS का लाभ भी ग्राहकों को होम नेटवर्क पर ही मिलेगा.

197 रुपये वाले प्लान के लिए ग्राहक ऑनलाइन या SMS द्वारा रिचार्ज करा सकते हैं. फ्री डेटा का उपयोग करने के बाद अतिरिक्त डेटा का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को 2 पैसे प्रति 10KB की दर से भुगतान करना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें MTNL एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. इसकी सेवाएं केवल दिल्ली और मुंबई में ही जारी हैं.

Advertisement
Advertisement