मोजिला ने मोबाइल के लिए अपना फायरफॉक्स ओएस को बंद करने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक अब स्मार्टफोन में Firefox OS बंद किया जाएगा और अब फायरफॉक्स बेस्ड स्मार्टफोन नहीं बनाया जाएगा.
कंपनी ने इसकी नाकामयाबी की वजह से इसे बंद करने का फैसाल किया है. मोजिला ने इस बात को माना है कि यह बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस देने में नाकामयाब रहा जिसकी वजह से इसे बंद किया जा रहा है.
यह ओएस मोबाइल बाजार में अपनी छाप छोड़ने में फेल रहा, पर अफ्रिका और साउथ अमेरिका में इसे काफी सुर्खियां मिली. हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए फायरफॉक्स ओएस का ट्रॉयल वर्जन लॉन्च किया था जिसे लॉन्चर की तरह यूज किया जा सकता था, पर इसमें भी इसे सफलता नहीं मिली.
गौरतलब है कि मोजिला ने स्मार्टफोन के लिए फायरफॉक्स ओएस 2013 में लॉन्च किया था. लॉन्च होने के बाद से ही उसे एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज और सिंबियन जैसे मोबाइल ओएस की भीड़ में यह ओएस कुछ खास नहीं कर पाया. हालांकि तब कंपनी ने कहा था की फायरफॉक्स स्मार्टफोन ऐसा पहला जो ओपन वेब स्टैंडर्ड पर बना है जो HTML5 सपोर्ट करता है.