मोटोरोला का स्मार्टफोन Moto G का सभी वर्जन भारतीय यूजर्स को काफी पसंद आया. कंपनी अब भारत में इसका नया वर्जन Moto G Turbo लॉन्च करने वाली है. खबरों के मुताबिक यह फोन अगले हफ्ते तक लॉन्च हो सकता है.
कंपनी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'पावर अप एंड गेट रेडी फॉर टर्बो मॉडल'. इसके अलावा कंपनी इस मॉडल के लिए लगातार ट्वीट कर रही है जिसमें यह बता रही है कि इसमें कई खास फीचर्स होंगे. अमेरिका में यह फोन $283 (18,600 रुपये) में लॉन्च हुआ था.
5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 615 के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले Moto G में स्नैपड्रैगन 410 दिया गया था.
Moto G Turbo में f/2.0 अपर्चर का 13 मेगापिक्सल रियर और f/2.2 अपर्चर का 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड इस फोन में 2470mAh की बैट्री होगी जो टर्बो पावर क्विक चार्जिंग सपोर्ट करेगी.
स्पैसिफिकेशन