scorecardresearch
 

IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आया Moto G Turbo, आधे घंटे तक पानी में रखने पर खराब नहीं होगा

मोटोरोला ने Moto G सीरीज में एक नया स्मार्टफोन, Moto G Turbo ऐड किया है जिसकी कीमत $283 (18,626 रुपये) रखी गई है. इसे अगले महीने से अमेरिकी बाजार में बेचा जाएगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

मोटोरोला ने Moto G सीरीज में एक नया स्मार्टफोन, Moto G Turbo ऐड किया है जिसकी कीमत $283 (18,626 रुपये) रखी गई है. इसे अगले महीने से अमेरिकी बाजार में बेचा जाएगा. 

खबरों के मुताबिक, इस 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. साथ ही इसमें 16GB की इन्बिल्ट मेमोरी होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
 
इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Moto G Turbo की खासियत इसकी IP67 सर्टिफिकेशन है जो यह गारंटी देता है कि इस फोन को आधे घंटे तक पानी में डुबो कर रखने से भी इसको कोई नुकसान नहीं होगा.

यह फोन दुनिया के दूसरे देशों में कब लॉन्च होगा, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 64 बिट स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर (f/2.0) , 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच (1920X1080)
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,427 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: Bluetooth 4.0 LE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, 3G,  HSPA+.

Advertisement
Advertisement